UP Scholarship Status 2024
अगर आप भी इंतज़ार कर रहे है की , UP Scholarship कब आयेगी या UP Scholarship का स्टेटस कब आयेगा , तो आपके इंतज़ार की घड़ी अब ख़त्म होने वाली है, क्योकि समाज कल्याण विभाग ने बता दिया है , आपकी स्कालरशिप कब आना शुरू होगी ।
यूपी के सभी अभ्यर्थियों को जो कक्षा 9वीं 10वीं 11वीं 12वीं या स्नातक की पढ़ाई विभिन्न सरकारी और प्राइवेट स्कूल और कॉलेजों में कर रहे है । या यूनिवर्सिटी में कर रहे हैं उनको पढ़ाई को आसान बनाने के लिए यूपी स्कॉलरशिप दिया जाता है और आपको पता होना चाहिए पिछली बार ज्यादातर यूपी के अभ्यर्थियों की यूपी स्कॉलरशिप उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर इसलिए नहीं कि गई थी। क्योंकि उनके स्टेटस में गड़बड़ी थी और जिनका सही भी था,उनका फंड नॉट अवेलेबल (unavailable fund) बता रहा था क्योंकि उन्होंने बहुत ज्यादा गलतियां की थी फॉर्म आवेदन करते समय और वो गलती इस बार शायद आपने भी की हो अगर की है तो इस आर्टिकल में आगे बताए गए तरीके से अपना सबसे पहले UP Scholarship 2023 का स्टेटस चेक करें।
How To Check UP Scholarship Status
हम आपको अपने UP Scholarship चेक करने का बहुत ही आसान तरीक़ा बता रहे है , इस तरीक़े से आप अपने UP Scholarship का स्टेटस बहुत ही आसानी से चेक कर सकते है । आपको अपने UP Scholarship का स्टेटस चेक करना बहुत ही ज़रूरी है, क्योकि बिना स्टेटस चेक किए आपको यह पता नहीं चल पाएगा की , आपके फॉर्म में क्या गलती है । सबसे पहले आपको Link पर जाना है, यहाँ पर नीचे स्क्रॉल करने पर आपको बहुत सारी लिंक मिलेगी ।यहाँ से आप अपना स्टेटस चेक कर पायेंगे ।
10th UP Scholarship Kab Ayegi
हाई स्कूल या 10th की यूपी स्कॉलरशिप अगर आपने आवेदन किया है और आप लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं तो जब आपका डाटा आपके समाज कल्याण विभाग और आपके काले से वेरीफाई कर दिया जाएगा उसके बाद योगी जी के आदेश के पश्चात ही समाज कल्याण विभाग से 10th की यूपी स्कॉलरशिप आपके खाते में ट्रांसफर की जाएगी जो दिसंबर महीने में आयेगा ।
12th UP Scholarship Kab Ayegi
अगर आपने इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रहे हैं और स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किया था बहुत दिनों से इंतजार कर रहे थे तो आपके लिए खुशखबरी है आपका डाटा आपके काले से वेरीफाई हो गया है और समाज कल्याण विभाग से भी वेरीफाई हो गया है तो आपके खाते में समाज कल्याण विभाग के द्वारा जनवरी महीने में 12th की स्कॉलरशिप आएगी।
Graduation/Diploma UP Scholarship Kab Ayegi
अगर आप ग्रेजुएशन/डिप्लोमा की पढ़ाई कर रहे हैं और स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किया था बहुत दिनों से इंतजार कर रहे थे तो आपके लिए खुशखबरी है आपका डाटा आपके वेरीफाई हो गया है और समाज कल्याण विभाग से भी वेरीफाई हो गया है तो आपके खाते में समाज कल्याण विभाग के द्वारा जनवरी महीने में ग्रेजुएशन /डिप्लोमा की स्कॉलरशिप आएगी।
UP Scholarship Extended Date
UP Scholarship के फॉर्म के तहत कक्षा 9,10 यानी की Prematric , और कक्षा 11,12 यानी की Postmatric Inter और ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन यानी की Postmatric Other Than Inter के छात्रों के लिए फॉर्म भरवाया जाता है , जिससे की छात्रों को स्कालरशिप वितरित किया जा सके ।उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ़ से जो आर्थिक रूप से कमजोर छात्र है, उनको स्कालरशिप उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ़ से दिया जाता है ।
UP Scholarship का फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 7 नवंबर थी।अभी बहुत से छात्रों ने UP Scholarship का फॉर्म नहीं भरा है । इसमें से बहुत से छात्रों का Admission में देरी या बहुत से छात्रों की काउंसलिंग में देरी की वजह से फॉर्म नहीं भर पाये है । अब इन सभी छात्रों के लिए सरकार एक और मौक़ा दे सकती है ।फॉर्म ना भरने की List में बहुत सारे छात्र हैं ।इनमें Postmatric Inter और Postmatric Other Than Inter के छात्र शामिल है ।एक आँकड़े के अनुसार अभी सिर्फ़ 50% छात्रों ने UP Scholarship का Form भरा है ।
यदि आपने भी अभी तक UP Scholarship का फॉर्म अभी तक नहीं भरा है । तो आप अभी उन छात्रों की List में है,जिनकी संख्या 50% के आस पास है । यदि अपने UP Scholarship का फॉर्म नहीं भरा है ,तो आपको भी घबराने की ज़रूरत नहीं है । आप भी UP Scholarship की Last Date बढ़वाने में अपना पूरा पूरा योगदान निभायें , यह आपकी भी ज़िम्मेदारी बनती है ।
ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है की UP Scholarship की Last Date बढ़ेगी ? यह पिछले सालों में भी होता आया है । पिछली बार भी UP Scholarship की Last Date दो बार बढ़ाई गई थी । पिछली बार तो UP Scholarship की Last Date बढ़ाने के बाद जनवरी के अंत तक रखी गई थी ।हर साल उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा Admission या Counselling में देरी की वजह से Last Date बढ़ाई जाती है ।
UP Scholarship To Increase Last Date Student Responsibility
आप UP Scholarship की Last Date बढ़ाने के लिए आप सभी को क्या करना है, इसकी जानकारी आपको देने जा रहे है ।आपको बड़े ध्यान से इन सभी चीजों को करना है ।
- सबसे पहले आपको Twitter पर जाना है ।
- आप Twitter का App Download कर सकते है या तो Twitter की Official Website twitter.com पर जा सकते है ।
- यदि आपका Twitter पर Account नहीं है तो एक Account बना लेना है ।
- अब आपको अपने Account से #up_scholarship_date_extended लिखकर Tweet करना है।
यह काम सभी Students को करना है, जितनी अधिक मात्रा में Tweet होगा , उतना की UP Scholarship के बढ़ने का मौक़ा ज़्यादा होगा । आपको यह काम अभी से कर देना है , और रोज़ यह काम करना है, जब तक Last Date ना बढ़े ।UP Scholarship Date Extended
UP Scholarship Online Form 2022-23
UP Scholarship 2022-23 का फॉर्म जुलाई के प्रथम सप्ताह में निकाला गया था । जिसमे सबसे पहले Prematric Students के लिए Portal Open किया गया था । उसके बाद Postmatric Intermediate और Postmatric Other Than Inter के लिए Portal की शुरुआत की गई थी । सत्र 2022-23 के स्कॉलरशिप का पैसा मार्च 2023 तक आने की उम्मीद है ।